UPSC Engineering Services Prelims Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (प्रिलिमिनरी) 2020 (UPSC engineering services examination 2020) के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार कमीशन द्वारा 05 जनवरी 2020 का आयोजित हुई UPSC ESE प्रीलिम्स एग्जाम 2020 में शामिल हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। रिजल्ट रोल नंबर वाइज जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवार अब यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन्स एग्जाम मे बैठ सकेंगे। यूपीएससी ईएसई की मेन्स परीक्षा 28 जून 2020 को आयोजित की जा सकती है।

यूपीएससी इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने यूपीएससी ईएसई मेन्स का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। वहीं यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के अंक और कट ऑफ आयोग की वेबसाइट, https://upsc.gov.in पर पूरी प्रक्रिया के बाद अपलोड किया जाएगा।

यूपीएससी द्वारा जारी नोटफिकेशन के मुताबिक, ‘इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन, 2020 के फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद इंजीनियरिंग सेवाओं (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए किसी भी परिस्थिति में केंद्र या अनुशासन में बदलाव का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।’

बता दें कि, प्रिलिमिनरी परीक्षा के पेपर I में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता के विषय शामिल थे, जिसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था। पेपर-1 में कुल मिलाकर 200 अंक थे, जबकि पेपर 2 इंजीनियरिंग अनुशासन पेपर है, इसमें कुल 300 अंकों के साथ 150 प्रश्न होते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link