UPSC: दिव्या ने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है।

UPSC: दिव्या शक्ति बिहार की रहने वाली हैं। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। पढ़ाई के बाद ही उनकी एक अच्छी कंपनी में नौकरी भी लग गई थी। दिव्या ने कुछ समय तक नौकरी की लेकिन फिर उनका मन इस नौकरी में नहीं लगा। इस दौरान उनके कुछ सीनियर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। यहीं से दिव्या के मन में भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का विचार आया।

दिव्या एक अलग क्षेत्र में काम करती थीं, ऐसे में सिविल सेवा के क्षेत्र में कदम रखना उनके लिए एकदम अलग था। इस फील्ड को बेहतर तरीके से समझने के लिए उन्होंने लगभग एक साल कई सारी परीक्षाएं भी दी थी। इसके बाद उन्होंने बिना तैयारी के सिविल सेवा परीक्षा का भी पहला अटेम्प्ट दिया, जिससे वह परीक्षा को लेकर एक बेहतर समझ विकसित कर सकें। हालांकि, अपने कठिन परिश्रम और लगन के चलते दिव्या ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा के दूसरे प्रयास में ही 79वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर ली थी।

CGPSC Recruitment 2021: आयोग कर रहा है प्रोफेसर के पद पर भर्ती, 45 वर्ष तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

दिव्या का कहना है कि इस कठिन परीक्षा में सफलता पाने के लिए तीन बातें बेहद मायने रखती है। पहला यह कि मेन्स परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट को बहुत सोच समझकर चुनना चाहिए। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोचिंग करना चाहते हैं या नहीं। यह सवाल पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है क्योंकि परीक्षा के लिए स्टडी मैटेरियल और गाइडेंस ऑनलाइन भी आसानी से मिल सकता है। तीसरी ज़रूरी बात यह कि जॉब के साथ पढ़ाई की जा सकती है या नहीं। दिव्या का मानना है कि यह व्यक्ति की क्षमताओं पर निर्भर करता है।

दिव्या आगे कहती हैं कि सिविल सेवा परीक्षा पास करना आसान नहीं है। किसी से प्रभावित होकर या किसी दबाव में आकर फैसला न करें। कई बार सफलता पाने के लिए सालों का वक्त निकल जाता है। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य खोने की जगह अपने आप को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही सकारात्मक लोगों के बीच रहे।

Indian Navy Recruitment 2021: इन ब्रांच में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यह कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन


Source link