UPSC Civil Services (CSE) Prelims Exam 2020 Live Updates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आज 04 अक्टूबर को देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई। लगभग 10.58 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिनकी परीक्षा आज आयोजित की गई। प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने पेपर को मॉडरेट लेवल का बताया। सुबह की शिफ्ट में शामिल हुए छात्रों के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष की परीक्षा ज्यादा टफ है। वहीं कुछ उम्मीदवारों को सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल के दौरान संक्रमण फैलने के खतरे का भी डर सता रहा था।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
UPSC ने COVID-19 दिशानिर्देशों के कारण विशेष उपाए किए हैं। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग लागू रखने के लिए इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। भर्ती परीक्षा 72 केंद्रों और 2,500 उप-केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। आयोग ने भी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दी थी और 60,000 से अधिक उम्मीदवारों ने इस विकल्प का लाभ उठाया था। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Live Blog
UPSC CSE Prelims Exam Live Updates:
Source link