UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है जिनके आवेदन शुल्क का भुगतान न करने के कारण एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। कुल 51 उम्मीदवारों के एप्लिकेशन रिजल्ट किए गए हैं जिनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन रद्द किए जाने के खिलाफ अपील करना चाहता है, तो वह अपने दस्तावेजों के प्रमाण के साथ 10 दिनों के भीतर ऐसा कर सकता है।
उम्मीदवार ‘द अंडर सेक्रेटरी (CSP), यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, एग्जामिनेशन हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069’ पर स्पीड पोस्ट या हैंडओवर करके अपनी अपील भेज सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, अपील 19 मार्च तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।
UPSC Civil Services Prelims 2020: रद्द हुए आवेदनों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए फौरन इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजेक्टेड एप्लिकेंट्स की लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक कर लें।
UPSC CSE प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को किया जाना है। UPSC इस बार रिजल्ट में दो कैंडिडेट्स के बीच टाई होने की स्थिति में नये फॉर्मूले से रिजल्ट तय करेगा। इसकी घोषणा आयोग ने हाल ही में की है। भर्ती अभियान के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link