UPSC Civil Services Main 2020 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने सिविल सर्विसिज प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Prelims 2020 Result) का परिणाम घोषित करने के बाद, 28 अक्टबूर (बुधवार) को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 क्वॉलीफाई की है, वे यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स एग्जाम के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सभी उम्मीदवारों को अब UPSC Mains एग्जाम में बैठना होगा। DAF (CSM) आयोग की वेबसाइट पर 11 नवंबर, 2020 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

दरअसल, सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, पहला चरण प्रीलिमिनरी एग्जाम जोकि दो ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। प्रीलिम्स एग्जाम क्लीयर करने वाले उम्मीदवार को मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है। दूसरा चरण सिविल सर्विसिज मेन एग्जाम का होगा। जिसमें लिखित और इंटरव्यू राउंड और पदों की घोषणा होगी।

Online DAF application भरने का तरीका, यहां देखें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘UPSC DAF Main’ फॉर्म पर क्लिक करें।
चरण 3: आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म 1 भरें और आवेदन फॉर्म 2 पर आगे बढ़ें।
चरण 5: यहां जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

बता दें कि, UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 8 जनवरी, 2021 से आयोजित होने वाली है। IFS मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म अलग होगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, टाइमटेबल के साथ ई-एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से लगभग 3-4 सप्ताह पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। DAF पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://upsconline.nic.in/daf/daf_csm_2020/ पर विजिट कर सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link