UPSC Civil Service Exam 2021: कोरोना महामारी के चलते 27 जून को होने वाली UPSC 2021 की PRE (CSE) परीक्षा को टाल दिया गया है और इसके साथ ही नई परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी गयी है। यूएसपीसी (IAS) प्री 2021 की नई तारीख ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसा यह एग्जाम 10 अक्तूबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी। सोशल मीडिया पर बहुत से छात्रों ने इसे टालने की मांग की थी।

COVID-19 महामारी के चलते पिछले साल देशभर में लॉकडाउन लगा था, इस साल भी देश के हालात कुछ वैसे हीं है। नई डेट्स रखने से लगभग 30 दिन पहले स्टूडेंट्स को नोटिस दी गई थी। UPSC Prelims 2020 का एग्जाम postponed होकर 4 अक्टूबर को हुआ था।

UPSC ने कई अन्य परीक्षाओं को भी टाला: इस समय चल रही महामारी के कारण ने कई और एग्जाम्स को भी टाल दिया है। UPSC (CSE) 2020 के interview जो कि पहले 26 अप्रैल 2021 से 18 जून 2021 तक होने वाले थे , उन्हें नई तारीख आने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही Combined Medical Services exam 2021 जबकि 5-05-2021 को होने वाला था, को भी अगले अपडेट तक के लिए निरस्त कर दिया गया
है।

अन्य भर्तियों को भी किया निरस्त:
covid-19 के चलते दूसरी सरकारी परीक्षाओं जैसे SSC CGL और SSC CHSL को भी टाल दिया गया। SSC की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग हालत को देखते हुए परीक्षा की तारीख तय करेगा।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link