जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020-21 के लिए मुफ्त रेजि़डेंशियल कोचिंग के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षा दोनों के लिए तैयारी कराई जाएगी। ये मुफ्त ट्यूशन कक्षाएं खास तौर पर अल्पसंख्यकों, SC, ST कैटेगरी और महिलाओं के लिए हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार jmicoe.in या jmi.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

क्‍लासेज़ के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यह प्रवेश परीक्षा देश भर में छह केंद्रों, अर्थात् दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को पास करने वाले उम्‍मीदवारों को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। फाइनल रिजल्‍ट में टेस्ट और साक्षात्कार दोनो के नंबर होंगे, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इस साल, कुल 208 सीटें उपलब्ध हैं जिसमें से 10 प्रतिशत 24 वर्ष से कम आयु वालों के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार, शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी।

कोचिंग कक्षाओं में सामान्य अध्ययन, CSAT और चयनित वैकल्पिक पेपर पर कक्षाएं शामिल होंगी। टेस्ट सीरीज़, उत्तर मूल्यांकन और निबंध लेखन अभ्यास भी प्रशिक्षण का हिस्सा होगा। जो अभ्यर्थी मेन्‍स क्लियर करते हैं उनके लिए मॉक इंटरव्यू अभ्यास भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यदि उपलब्ध हो सका तो उम्मीदवारों को हॉस्टल भी दिया जाएगा। छात्रावास के कमरे मुफ्त हैं, जबकि मेस का शुल्‍क 3000 रुपये तथा 650 रुपये परीक्षा शुल्क लागू होगा। मासिक बुलेटिन पाने की इच्छा रखने वालों से 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link