UPSC CDS-II 2020: आयोग ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद ही उम्मीदवारों के अंक भी जारी कर दिए जाएंगे।

UPSC CDS-II 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा या UPSC CDS-II 2020 का रिजल्ट 1 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया था। अब आयोग द्वारा फाइनल आंसर की और कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर UPSC CDS-II Final Answer Key चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा यह परीक्षा पहले ही आयोजित की जानी थी लेकिन देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इसे बाद में आयोजित किया गया। आयोग ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद ही उम्मीदवारों के अंक भी जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि फाइनल आंसर की तीन विषयों – मैथ्स, जनरल नॉलेज और इंग्लिश के लिए जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download UPSC CDS-II Answer Key 2020

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Examination’ टैब पर क्लिक करें और फिर इसके बाद ‘Answer Keys’ टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां ‘Combined Defence Services Examination (II), 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगा।

स्टेप 5: आप इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

CRPF Recruitment 2021: सीआरपीएफ में इन पदों पर हो रही है भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

आयोग द्वारा आंसर की के अलावा एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। इस नोटिस में क्वालीफाइंग मार्क्स और उसकी गणना के बारे में बताया गया है। यदि उम्मीदवारों को UPSC CDS-II Exam 2020 के संबंध में कोई सवाल है तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वह टेलीफोन नंबर. 011-23385271, 011-23381125 या 011-23098543 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

SBI Notification 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख तक करें आवेदन


Source link