UPSC CDS I Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS I 2020) परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 02 फरवरी, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
UPSC CDS I Result 2020: कैसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और अपना नाम/ रोल नंबर जारी लिस्ट में चेक करें।
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें
लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है।
जो उम्मीदवार क्वालिफाई नहीं हुए हैं, उनकी मार्कशीट फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर 60 दिनों तक मौजूद रहेगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link