UPSC CDS I Answer Key 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपनी एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। जारी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 418 रिक्तियों को भरा जाना है जिसके लिए 267 उम्मीदवारों ने UPSC CDS I 2019 परीक्षा को पास किया है। हर साल, UPSC CDS परीक्षा दो बार – फरवरी और नवंबर में आयोजित की जाती है।
UPSC CDS I Answer Key 2019: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब UPSC CDS I परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आंसर की का पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें।
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में उनकी प्रोफ़ाइल के अनुसार उपयुक्त में प्रशिक्षित किया जाएगा। आंसर की आज जारी की गई है तथा इसे डाउनोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link