UPSC CDS 2 Exam 2022 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) (UPSC CDS 2 Exam 2022) नोटिफिकेशन जारी जारी कर दिया है। विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए 18 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल 399 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS 2 Exam 2022 Notification : शैक्षणिक योग्यता
आईएमए के लिए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। वहीं भारतीय नौसेना अकादमी के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त से संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वायु सेना अकादमी के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (भौतिकी के साथ और 10+2 स्तर पर गणित) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS 2 Exam 2022: आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग- अलग किया गया है। आयु सीमा संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS 2 Exam 2022 Date: चयन प्रकिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया हैं।
UPSC CDS 2 Exam Date 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए What’s New सेक्शन में जाएं।
अब Exam Notification: Combined Defence Services Examination (II), 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
Combined Defence Services Examination (II), 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
UPSC CDS 2 Exam 2022: इन तिथियो का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जून 2022
Source link