UPSC CAPF Result 2021: आयोग द्वारा यह भर्ती परीक्षा 8 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।

UPSC CAPF Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से UPSC CAPF Result 2021 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा UPSC CAPF Exam 8 अगस्त 2021 को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भर कर जमा करना होगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में सभी सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। जिसके बाद इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ONGC Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

How to download UPSC CAPF Assistant Commandant Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘ What’s New’ सेक्शन में जाएं और ‘Written Result: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद UPSC CAPF Result 2021 का पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 5: आप अपना रिजल्ट इस पीडीएफ में चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UPSSSC New Notification 2021: यूपीएसएसएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 159 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 35 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 36 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 67 पद, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 20 पद और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link