UPSC CAPF Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार UPSC CAPF Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 10 मई 2022 की शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CAPF Recruitment 2022: असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 253 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 66 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 29 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 62 पद, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 14 पद और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 82 पद शामिल हैं।

UPSC CAPF AC Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 157 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPSC CAPF AC Exam 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।




Source link