UPSC CAPF 2018, Sarkari Naukri Result 2020: भारतीय सशस्‍त्र सीमा बल में Grade A ऑफिसर्स की भर्ती के लिए अप्रैल 2018 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया था। कुल 466 ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस का फाइनल रिजल्‍ट पिछले साल 02 अगस्‍त 2019 को जारी कर दिया गया। इसके बाद से इन जवानों की भर्ती को लेकर आयोग ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है।

08 माह पहले जारी हुए रिजल्‍ट में 416 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की गई जिन्‍हें भर्ती के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया गया तथा 100 अन्‍य उम्‍मीदवारों को रिज़र्व में रखा गया। मगर अभी तक इन उम्‍मीदवारों को न ही ज्‍वाइंनिंग से संबंधित कोई अपडेट दिया गया है। उम्‍मीदवार लंबे समय से अपनी ट्रेनिंग आदि शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं मगर आयोग ने इसके संबंध में कोई भी सूचना जारी नहीं की है।

अपने ज्‍वाइनिंग के संबंध में जवान लगातार केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय से गुहार लगा रहे हैं। अब चयनित हुए कैंडिडेट्स ने एक ट्विटर कैंपेन की शुरूआत की है जिसकी मदद से सरकार का ध्‍यान इस भर्ती की ओर भी खींचा जा सके। एक उम्‍मीदवार अभिषेक कुमार ने कहा, “हम जानते हैं कि ऐसे समय में जब देश COVID19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है, अन्‍य किसी भी मुद्दे पर सरकार या मीडिया का ध्‍यान नहीं है, मगर हम सरकार का ध्‍यान इन ओर खींचने की पूरी कोशिश करेंगे क्‍योंकि CAPF में ऑफिसर्स भर्ती भी एक अहम मुद्दा है।”

खास बात ये है कि जवानों की ज्‍वाइनिंग में देरी इसी वर्ष देखी जा रही है। बीते वर्षों में फाइनल रिजल्‍ट जारी होने के 4 महीने के भीतर ही जवानों को रिक्रूट कर दिया जाता रहा है। उम्‍मीद है कि सरकार जल्‍द इस भर्ती प्रक्रिया को स्ट्रीमलाइन करके उम्‍मीदवारों को ज्‍वाइनिंग देगी अथवा इसके संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा करेगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
जारी फाइनल रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link