UPSC: हम कभी अपनी कमज़ोरी तो कभी असुविधाओं का बहाना लेकर जीवन में मिलने वाली असफलताओं का दोष किस्मत को देते हैं। कुछ बिरले ही लोग ऐसे हैं जो अपनी कमी को अपनी ताकत में बदल कर सफलता की नित नई ऊंचाइयां छूते हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। आजकल ऐसा ही एक नाम सुर्खियों में बना हुआ है, जिन्हें दिव्यांग होने के बावजूद भी कोई कठिनाई रोक नहीं सकी। हम बात कर रहे हैं सुहास लालिनाकेरे यतिराजी की जिन्होंने तमाम कठिनाइयों के बावजूद भी देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की और एक आईएएस अधिकारी बनें। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने जुनून और लगन से एक और नया मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि वर्तमान में नोएडा के जिला अधिकारी का पद संभाल रहे सुहास देश के ऐसे पहले आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में अपनी जगह बनाई है।
कर्नाटक के शिगोमा में जन्मे सुहास बचपन से ही दिव्यांग हैं। उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे, जिसकी वजह से सुहास ने देशभर के विभिन्न जिलों में रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। उनके परिवार वाले चाहते थे कि सुहास बड़े होकर एक डॉक्टर बनें लेकिन वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता थे। उनके इस फैसले को परिवार वालों ने खुले दिल से सहयोग किया। परिवार वालों का साथ और सुहास के कठिन परिश्रम के चलते उन्होंने साल 2004 में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की लेकिन इसके बावजूद भी वह संतुष्ट नहीं हुए। इसी दौरान उनका झुकाव भारतीय प्रशासनिक सेवा की तरफ हुआ। फिर क्या था। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी और 2007 में यह सफलता भी प्राप्त कर ली।
आपको बता दें कि पढ़ाई के साथ साथ सुहास को बैडमिंटन खेलने का भी काफी शौक था। आखिरकार अपने इस शौक को भी उन्होंने जुनून बना लिया। अच्छे अभ्यास और बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्होंने साल 2016 में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलना शुरू किया। अपने पहले ही मैच में सुहास को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उनका हौसला आसमान की बुलंदियों पर था। सुहास निरंतर अभ्यास करते रहे और परिणाम स्वरुप देश विदेश के कई मैच में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। उम्मीद है कि इस साल भी वह देश के लिए पदक ले आएंगे।
The post UPSC: दिव्यांग होने के बावजूद भी नहीं रुके कदम, मिलिए IAS सुहास से जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में बनाई जगह appeared first on Jansatta.
Source link