उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। बता दें कि यह परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के चलते इस परीक्षा को दोबारा कराने का फैसला लिया गया था। आयोग ने अब इस परीक्षा को इसी साल जुलाई महीने में 27 तारीख को आयोजित कराने का फैसला किया है।
एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, UPPSC आरओ-एआरओ परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। पेपर सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक होगा। आयोग की ओर से उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
JEE Main 2025 सीजन 2 सिटी एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, डाउनलोड करने के लिए यहां देखें डायरेक्ट लिंक
75 जिलों अलग-अलग सेंटर्स पर होगी परीक्षा
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी RO ARO की यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो अभी से परीक्षा की तारीख से मुताबिक इस एग्जाम की तैयारी तेज कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO एग्जाम पैटर्न क्या होगा?
यूपीपीएससी आरओ, एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। इसमें 140 अंकों के 140 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
वहीं दूसरा पेपर सामान्य हिंदी का होगा। इसमें सामान्य शब्द ज्ञान एंव व्याकरण से संबंधित 60 अंकों के 60 प्रश्न आएंगे। दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
कुल मिलाकर आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
Source link