UPPSC Result 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए महीने से 2,08,700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

UPPSC Result 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विज्ञापन संख्या 01/2021-22 के तहत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी, लेवल-2 के पैथोलॉजिस्ट के 75 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस इंटरव्यू में भाग लिया था, ‌ वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना UPPSC Medical Officer Pathologist Result 2021 चेक कर सकते हैं।

आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 24 अगस्त, 25 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त और 1 सितंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था। आयोग ने इस इंटरव्यू में 69 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to download UPPSC Medical Officer Pathologist Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘RESULT OF ADVT NO. 1/2021-22, MEDICAL HEALTH SERVICE DEPARTMENT U.P. (ALLOPATHY) / MEDICAL OFFICER (GRADE-III) PATHOLOGIST, S-08/05’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 4: इस पीडीएफ में आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम चेक कर सकते हैं।

स्टेप 5: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Rajasthan PTET Answer Key 2021: राजस्थान पीटीईटी 2021 की आंसर की, जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

बता दें कि पैथोलॉजिस्ट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए महीने से 2,08,700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 28 मई से 25 जून तक आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

UPSC: सिविल सेवा परीक्षा में 97वीं रैंक प्राप्त करने वाली हिमाद्री इंटरव्यू के लिए देती हैं यह महत्वपूर्ण सलाह


Source link