UPPSC Recruitment 2020, CA, PCS Main and ACF / RFO services exam postponed, Sarkari Naukri 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) द्वारा अप्रैल में होने वाली कंप्यूटर सहायक परीक्षा (Computer Assistant Exam 2020) स्थगित किए जाने के बाद, मई में होने वाली परीक्षाओं को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है। कंप्यूटर सहायक परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित होनी थी, इस भर्ती परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान के डिप्लोमा वाले उम्मीदवार शामिल होने वाले थे। अब UPPSC ने संयुक्त राज्य (Combined State)/ अपर अधीनस्थ सेवाओं (Upper Subordinate Services) के PCS Main Exam 2019 मुख्य परीक्षा 2019 और सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा 2016 की तिथि को भी स्थगित कर दिया है। ये फैसला भारत में फैले नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 से बचने के लिए एहतिहात के तौर पर लिए जा रहे हैं। इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एक रामबाण की तरह है, इसलिए सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है।
UPPSC PCS मेन एग्जाम 2019 पहले 20 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी। 25 मार्च को, UPPSC ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 मार्च से 19 अप्रैल 2020 कर दी थी। UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 6320 क्वॉलिफाई हुए थे, जिन्हें यूपीपीएससी पीसीएस मेन एग्जाम के लिए फॉर्म की ऑनलाइन और हार्ड कॉपी जमा करना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल में आयोजित होने वाला UPPSC PCS Mains Exam 2019 अब 16 अगस्त 2020 को आयोजित किया जा सकता है।
वहीं, UPPSC ने कोविड-19 के चलते मई में आयोजित होने वाली सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा 2016 को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। RFO और ACF परीक्षा 03 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी। इस भर्ती अभियान में कुल 361 पद खाली हैं, जिसमें रिव्यू ऑफिसर / असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंटेंट, सांख्यिकीय असिस्टेंट, इनवेस्टिगेटर कम कंप्यूटर, लीगल असिस्टेंट, असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर, जूनियर ऑडिटर और विभिन्न विभागों में इंस्पेक्टर लीगल मेजरमेंट शामिल हैं।
UPPSC PCS नई परीक्षा तिथियां और UPPSC RFO / ACF नई परीक्षा तारीख मौजूदा हालातों को ध्यान में रखकर घोषित कर दी जाएंगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर नज़र रखने की सलाह दी गई है। उधर, यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज भर्ती को भी फिलहाल रोक दिया गया है।
बता दें कि, महामारी के कारण सेक्टरों में भर्ती रोक दी गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में भारत में काम पर रखने की गतिविधि में 18 प्रतिशत की गिरावट आई, ट्रेवल और एयरलाइंस, हॉस्पिटेलिटी और रिटेल इंडस्ट्रिज में पिछले साल मार्च की तुलना में नौकरियों में भारी गिरावट आई है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link