UPPSC PCS Result 2021: इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

UPPSC PCS Result 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किए जाने की संभावना है। जिन उम्मीदवारों ने UPPSC PCS Exam 2021 में भाग लिया था, वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा यह प्रिलिमनरी परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। वहीं, परीक्षा का आंसर की 27 अक्टूबर को जारी किया गया था और 2 नवंबर तक उम्मीदवारों से आपत्ति मांगी गई थी। इस साल पीसीएस परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स पिछले साल की तुलना में कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जनरल कैटेगरी का कट ऑफ 98-103, ओबीसी कैटेगरी के 96-101, एससी कैटेगरी के 95-100, एसटी कैटेगरी के 90-95 और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के 90-95 अंकों के बीच हो सकता है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

PSSSB Answer Key: पीएसएसएसबी ने जारी की आंसर की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

How to download UPPSC PCS Prelims Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर रिजल्ट चेक करने के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 4: अब उम्मीदवार प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जानकारी के लिए बता दें कि UPPSC PCS Prelims Exam 2021 को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा 28 जनवरी 2022 से आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 1500 अंकों के 8 पेपर होंगे। फिर UPPSC PCS Mains Exam 2021 को पास करने वाले उम्मीदवारों को 100 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।


Source link