UPPSC PCS Recruitment 2020 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2020 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करते हुए सहायक वन संरक्षक और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (ACF और RFO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। विज्ञापन संख्या A-1 / E-1/2020 अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल से 21 मई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ACF/ RFO परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, “वन / रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2020 के सहायक संरक्षक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 में उपस्थित होना होगा। आवेदकों को भर्ती के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा। वन / रेंज के सहायक संरक्षक अधिकारी का पहला चरण प्रिलिमनरी परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड है।
UPPSC कैलेंडर 2020 के हिसाब से बिना बदलाव के देश में कोरोनावायरस (COVID – 19) के प्रकोप के कारण वर्तमान स्थिति के बीच, UPPSC ने ACF और RFO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसका नोटिफिकेशन यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जारी किया है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड, शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए https://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=108&flag=E&FID=564 इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
UPPSC PCS ACF RFO भर्ती 2020 के तहत कुल 200 पद उपलब्ध हैं। हालांकि, नियत समय में रिक्तियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। UPPSC ACF RFO आधिकारिक सूचना के अनुसार UPPSC ACF RFO ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2020 है। यूपीपीएससी एसीएफ और आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित होने वाली है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 03 मई 2020 को कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर सकता है। इसलिए उम्मीद है कि एएफसी आरएफओ लिखित परीक्षा संशोधित किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link