UPPSC PCS prelims Admit Card 2021: UPPSC ने PCS, ACF, RFO 2021 के तहत 554 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। लगभग 6,91,173 उम्मीदवारों ने PCS के 538 पदों और ACF, RFO के 16 पदों के लिए आवेदन किया है।
UPPSC PCS prelims Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अपना आवेदन जमा कर दिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पीसीएस 2021 की परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और शाम की शिफ्ट में दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक।
एग्जाम दो शिफ्ट में उत्तर प्रदेश के 31 जिलों आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ केंद्र, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर और मथुरा में लगभग 1500 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
UPPSC ने PCS, ACF, RFO 2021 के तहत 554 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। लगभग 6,91,173 उम्मीदवारों ने PCS के 538 पदों और ACF, RFO के 16 पदों के लिए आवेदन किया है। यूपी पीसीएस 2021 प्रीलिम्स के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक, वन रेंज अधिकारी परीक्षा का प्रारंभिक चरण भी 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा।
Railway Recruitment 2021: रेलवे में इन पदों पर हो रही है भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
How to download UPPSC PCS Admit Card 2021
UPPCS का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Download Admit Card” का लिंक मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
SI Result 2021: बीपीएसएससी ने जारी किया एसआई भर्ती का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड आदि डालकर सबमिट करने होंगे।
सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये uppsc.up.nic.in/AdmitCard.aspx है।
Source link