UPPSC PCS 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, लगभग 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार UPPSC PCS 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 5 फरवरी, 2021 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2021 है। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च है।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 1 जुलाई 2021 तक 21-40 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए। अर्थात, आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले नहीं होना चाहिए, और बाद में 1 जुलाई 2000 से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी तरह, विकलांग व्यक्तियों की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की अधिक जानकारी करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर होनी है भर्ती: सब. रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवेन्यू ऑडिट), असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट, असिस्टेंट लेबर कमिशनर, डिस्ट्रिक प्रोग्राम ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, स्टेटिकल ऑफिसर, एआरओ, असिस्टेंट डॉयरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट स्टोर पर्चेज, टेक्निकल असिस्टेंट आदि।

शैक्षिक योग्यता: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन शुल्क: PCS 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए देने होंगे। वहीं एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं पीएच कैंडिडेट्स के आवेदन शुल्क के लिए 25 रुपए देने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया: UPPSC PCS 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए आवेदन करना होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link