UPPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने सहायक अभियंता के पद पर भर्ती के लिए राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (SES परीक्षा 2021) के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के तहत इस परीक्षा के माध्यम से कुल 281 पद भरे जाने वाले हैं। UPPSC SES ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 अगस्त 2021 से uppsc.up.nic.in पर शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी एई भर्ती 2021 के लिए 10 सितंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2021 है।

आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा डिटेल्स चेक कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से असिस्टेंट इंजीनियरिंग रिक्रूटमेंट के 271 पद और असिस्टेंट इंजीनियरिंग स्पेशल रिक्रूटमेंट के 10 पद भरे जाने हैं। पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट्स के पास संबंधित स्ट्रीम/ब्रांच में बीई / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया से 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। सलेक्शन की बात करें तो कैंडिडेट्स का चयन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी तारीखों की बात करें तो UPPSC AE के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 13 अगस्त से शुरू हो गए हैं। वहीं UPPSC AE आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। एग्जाम के लिए फीस भी 10 सिंतबर 2021 तक देनी है। वहीं कैंडिडेट्स पूरा भरा हुआ फॉर्म 13 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं। वहीं अभी तक एग्जाम की तारीख घोषित नहीं की गई है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link