UPPSC Computer Operator Final Result 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कंप्यूटर ऑपरेट भर्ती परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर फाइनल रिजल्ट 2020 चेक कर सकते हैं। यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 13 उम्मीदवार क्लॉलिफाई हो पाए हैं। यूपीपीएससी ने कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 19 जनवरी 2020 को आयोजित की थी।

जानिए कैसे चेक करें यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर फाइनल रिजल्ट 2019
चरण 1. कंप्यूटर ऑपरेटर फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर ‘UPPSC Computer Operator Final Result 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आपकी स्क्रीन पर फाइनल रिजल्ट की एक पीडएफ खुल जाएगी।
चरण 4. उम्मीदवार इसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर पदों के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2019 तक चली थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में 2,927 उम्मीदवार शामिल हुए थे और टाइपिंग टेस्ट में कुल 410 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर के कुल 16 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link