UPPSC Computer Assistant Final Result 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने बुधवार, 18 नवंबर 2020 को कंप्यूटर सहायक पदों (Computer Assistant Recruitment 2019) की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है। जिन आवेदकों ने हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट दिया था, वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 13 उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 01 नवंबर 2020 को शंभू नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SIIT), झलवा, प्रयागराज में कंप्यूटर सहायक पदों के लिए हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग कौशल परीक्षा आयोजित की थी। टेस्ट दो सत्रों में आयोजित किया गया था, जिसमें कोरोना वायरस COVID-19 महामारी के कारण जरूरी निर्देशों का पालन किया गया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होते समय फेस-मास्क और सैनिटाइजर लाना जरूरी था। निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा, उम्मीदवार अपनी खुद की पानी की बोतलें लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचे थे।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 14 रिक्तियों को भरा जाना था। लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी परिणामों के मुताबिक, कुल 13 उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है। इनमें 5 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के, 5 उम्मीदवार ओबीसी और 3 उम्मीदवार अनुसूचित जाति की कैटेगरी से हैं।
जानिए कैसे चेक करें चयनित उम्मीदवारों की सूची: UPPSC कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज के राइट साइड में ‘Information Bulletin’ के नीचे ‘LIST OF SELECTED CANDIDATES FOR COMPUTER ASSISTANT EXAM-2019
Visible upto :18/12/2020’ फ्लैश हो रहा है। इस लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने UPPSC Computer Assistant पद के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सूची खुल जाएगी।
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link