UPPSC Block Education Officer Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) मुख्य एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होने BEO मेंस की परीक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने 309 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी।

6 दिसंबर को बीईओ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 4182 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जारी किए गए रिजल्ट में प्रणव ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरा प्रिया पांडेय और तीसरा स्थान कविता चौहान को मिला। रिजल्ट में सम्मलित हुई उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम हाई कोर्ट मे दाखिल अपील में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

UPPSC BEO Result: ऐसे देखें अपना परिणाम

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद ‘ List of selected candidates in Block Education Officer Examination-2019’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, कैटगरी दी गई होगी।
स्टेप 4: उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। भविष्य के प्रयोग के लिए वह रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 13 दिसंबर 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 थी। BEO की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 मार्च, 2020 को होना था परंतु लॉक डाउन के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। बाद में इस परीक्षा को 16 अगस्त, 2020 को आयोजित किया गया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link