UPPSC ACF RFO Mains Result 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Services Commission, UPPSC) प्रयागराज ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रिय वन अधिकारी भर्ती 2017 की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। UPPSC ACF / RO 2017 Mains Exam प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों पर आयोजित हुए थे, परीक्षा 10 सितंबर 2018 से शुरू हुई थी और 24 सितंबर 2018 को खत्म हुई थी। प्रीलिमनरी एग्जाम के बाद कुल 1819 उम्मीदवार मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए थे, जिनके रिजल्ट आयोग ने जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। मेन्स क्लीयर करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इंटरव्यू की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

दरअसल, यूपीपीएससी के विज्ञापन संख्या A-3/E-1/2017 के मुताबिक, 05 मई 2017 को सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest) के पद पर 17 और क्षेत्रिय वन अधिकारी (Range Forest Officer) के पद पर 120 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 137 पदों को भरा जाना है। मेन्स के लिए 1819 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था। इनमें से कुल 333 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। अब इन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जबकि कट-ऑफ की जानकारी फाइनल रिजल्ट के बाद दी जाएगी।

रिक्ति विवरण, वेतनमान और ग्रेड पे
सहायक वन संरक्षक पद पर रिक्तियों की संख्या: 17
वेतनमान: 15,600-39,100 रुपए
ग्रेड पे: 5,400 रुपए

रेंज वन अधिकारी पद पर रिक्तियों की संख्या: 120
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपए
ग्रेड पे: 4,800 रुपए

UPPSC ACF RFO Mains Result 2017: यहां जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

चरण 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, A.C.F./R.F.O. EXAM-2017 Visible upto :05/09/2020′ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा, जहां पीडीएफ फाइल में मेन्स में पास हुए उम्मीदवारों की सूची खुल जाएगी।
चरण 4: उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
चरण 5: सूची को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link