UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही है। दोनों ही कक्षाओं में पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

51 लाख से अधिक छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 अप्रैल 2022 तक दो शिफ्ट चलेगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से कक्षा 10वीं के 27,81,654 छात्र और कक्षा 12वीं के 24,11,035 छात्र शामिल हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हुए यह इंतजाम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य भर में 8873 केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, इस परीक्षा में 1,16,000 शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को राज्य स्तर पर तैयार किए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

छात्रों को मिलेगी की फ्री बस की सुविधा

कोरोना महामारी के दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को केंद्र में पहुंचने में परेशानी न हो इसलिए राज्य सरकार द्वारा स्पेशल परीक्षा बस चलाई जा रही है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कोरोना बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा।




Source link