upresults.nic.in UP Board Class 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं का रिजल्ट लिंक आज दोपहर 4 बजे एक्टिवेट कर दिया है। यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को UP12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड इंटर का पास परसेंटेज
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, इंटर की परीक्षा में 22,37,578 छात्र शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड इंटर में 85.33% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। जिसमें, लड़कों का पास प्रतिशत 81.21% और लड़कियों का 90.01% है। बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

UP Board Inter Result 2022: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
साल 2020 में यूपी बोर्ड इंटर का पास प्रतिशत 74.64% दर्ज किया गया था। जबकि, साल 2019 में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 70.2% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। वहीं, पिछले साल देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसकी जगह छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया था। बता दें कि पिछले साल 26.10 लाख स्टूडेंट्स में से 25.54 लाख स्टूडेंट्स को पास कर दिया गया था।

UP Board Intermediate Result 2022: इतने छात्र परीक्षा में शामिल
यूपी बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी। इसके अलावा बोर्ड द्वारा 1.05 लाख छात्रों के लिए इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा भी दोबारा आयोजित की गई थी।




Source link