UPJEE 2022: ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक (UPJEE) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब सभी योग्य छात्र UPJEE 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPJEE 2022: 15 फरवरी से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से शुरु की गई थी। वहीं, रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी। हालांकि, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परिषद ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How to apply for UPJEE 2022

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 4: आवेदन करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 5: सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा यह परीक्षा 6 जून 2022 से 10 जून 2022 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। UPJEE 2022 के लिए सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link