UP Vidhan Sabha Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने एडिटर, स्क्रूटनी ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार एडिटर के 1 पद, काउंटर रिपोर्ट के 4 पोस्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर के 13 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, एडमिन के 1 पद, रिसर्च एंड रिफ्रेंश असिस्टेंट के 1 पद, इंडेक्सर की 1 पोस्ट, सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) – 10 पद आदि के पद हैं।

शैक्षिक योग्यता: एडिटर, एडमिन, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, स्क्रूटिनी (रिव्यू) ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (पदों के अनुसार अलग अलग) एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 950 रुपए, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link