आवेदक यूपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करके अपनी स्थिति को चेक कर सकते हैं।
UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 18 नवंबर को यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 के लिंक को एक्टिव कर सकता है।
हालांकि पहले ये खबर मिली थी कि ये एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिन लोगों ने इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया है, वे यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करके अपनी स्थिति को चेक कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड का लिंक यहीं पर एक्टिव होगा और यहीं से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने UPTET रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा ऑफलाइन होगी और 28 नवंबर, 2021 को राज्य के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इस साल ये उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग 15 लाख उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इस परीक्षा के लिए 28 अक्टूबर, 2021 तक रजिस्ट्रेशन हुए थे।
UPTET Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर UPTET लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- क्लिक करने के बाद नया पेजा खुलेगा। इसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
स्टेप 4- अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।
Source link