यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को राज्य के कई परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।
UP TET Admit Card 2021: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होंगे। इसे राज्य बेसिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा।
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षा ऑफलाइन होगी और इस साल इसमें 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को राज्य के कई परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे और ना ही उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी।
जो कैंडीडेट परीक्षा देने जा रहे हैं, वह अपने साथ फोटो लगा हुआ एक आईडी कार्ड भी रखें। ये परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली परीक्षा उन कैंडीडेट के लिए होगी, जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।
दूसरी शिफ्ट में उन कैंडीडेट की परीक्षा होगी, जो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। दोनों परीक्षा 150-150 मिनट की होंगी।
बता दें कि यूपी टीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन है। इस परीक्षा के नतीजे 28 दिसंबर 2021 को आएंगे।
ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-
स्टेप 1- यूपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर दिख रहे लिंक UP TET ADMIT CARD पर क्लिक करें।
स्टेप 3- कैंडीडेट के सामने नया पेज दिखेगा, इसमें कैंडीडेट की मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- अब कैंडीडेट को अपना हॉल टिकट दिखाई देगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें।
Source link