यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) यूपी में सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12,603 टीजीटी और 2,595 पीजीटी टीचर्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 11 अप्रैल थी। अब यूपीएसईएसएसबी ने इसे बढ़ा दिया है। अब कैंडिडेट्स 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख अब 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन फाइल तरीके से 25 अप्रैल तक जमा करना होगा।
यूपी टीजीटी भर्ती 2021 की सूचना के अनुसार, टीजीटी पदों के लिए वे उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसी तरह यूपी पीजीटी भर्ती 2021 की अधिसूचना के मुताबिक, पीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी, ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपए देने होंगे। जबकि ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए और एससी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 500 अंको की होगी। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगी।
शैक्षिक योग्यता: यूपी टीजीटी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से ग्रेजुएट और बी.एड एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। वहीं पीजीटी के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए संबंधित पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं बी.एड होना चाहिए एवं अन्य संबंधित निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। वहीं टीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900-142400 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवार 47600-151100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link