UP Police SI Recruitment 2021 Update: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने एसआई पदों पर निकाली गई भर्ती के नोटिफिकेशन में दो बदलाव किए हैं। नये नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। कैंडिडेट्स पूरा नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

पहले नोटिस में कहा गया था कि भर्ती के लिए 01 जुलाई 1993 से पहले जन्मे कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही 01 जुलाई 2000 के बाद वाले आवेदन नहीं कर सकते थे। इसके अलावा कैंडिडेट्स का अविवाहित होना जरूरी था। अब नए नियम में कैंडिडेट्स के लिए अविवाहित नियमों को स्पष्ट कर दिया गया है।

आयोग ने कहा है कि कैंडिडेट्स बदलावों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें। यूपी पुलिस एसआई आवेदन के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है वहीं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने 25 फरवरी को यूपी पुलिस में उप निरीक्षक (SI) के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी (PAC) के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 30 अप्रैल 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। कैंडिडेट्स ने कुछ नियमों पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद अब नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link