UP Police SI Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक मानक परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Police SI PET 2022: इस तारीख को होगा टेस्ट
बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 मई 2022 से शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 9027 पद, प्लाटून कमांडर के 484 पद और फायर ऑफिसर के 23 पद सहित कुल 9534 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download UP Police SI PST Phase II Admit Card 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर, जन्म तिथि सहित सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
UP Police SI PET 2022: ऐसे मिलेगी सफलता
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किमी और महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Source link