UP Police New Notification 2021: यूपी पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने 9000 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। UP SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) – 9027

यूआर – 3613
ईडब्ल्यूएस – 902
ओबीसी – 2437
एससी – 1895
एसटी – 180

प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) – 484

यूआर – 194
ईडब्ल्यूएस – 48
ओबीसी – 131
एससी – 101
एसटी – 10

फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) – 23

यूआर – 10
ईडब्ल्यूएस – 2
ओबीसी – 6
एससी – 5

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link