UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में कई पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इसके लिए पंचायती राज विभाग जल्द ही पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।
रिपोर्टों के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2783 रिक्तियों को भरा जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप के अनुसार इसे भरना होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय / विकास खंड कार्यालय / जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार को उस ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चक करते रहें।
शैक्षिक योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवीरों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 12 पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है।
आयु सीमा
यूपी पंचायतीराज पंचायत सहायक डीईओ भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Source link