UP Latest Breaking News Today LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी PTI को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने ईद के दौरान सड़क पर नमाज न पढ़ने के आदेश पर कहा कि सड़के चलने के लिए। इस फैसले पर सवाल खड़ा करने वालों से उन्होंने कहा कि जो ये कह रहे हैं उन्हें हिंदुओं से सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए लेकिन वहां कोई लूट नहीं हुई, कोई अराजकता नहीं थी। कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं, कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं, कहीं कोई अपहरण नहीं, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। उन्होंने आगे कहा कि त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखो। 

उन्होंने कहा, “आप तुलना कर रहे हैं कांवड़ यात्रा से, कांवड़ यात्रा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद या आगे के क्षेत्रों में जाती है, वो सड़क पर ही चलेगी। क्या हमने कभी किसी परंपरागत मुस्लिम जुलूस को रोका, मोहर्रम के जुलूस निकलते हैं। ये जरूर कहा कि ताजिया का साइज थोड़ा छोटा कर लो, इसलिए करिए क्योंकि तुम्हारी सुरक्षा है, हाई टेंशन के तार बदलेंगे नहीं तुम्हारे लिए। उसका साइज कम करो क्योंकि हाई टेंशन की चपेट में आओगे मर जाओगे और यही होता है। कांवड़ यात्रियों में भी उनको कहा जाता है डीजे का साइज छोटा करो और जो नहीं करता, उसमें हम लोग सख्ती करते हैं। कानून सबके लिए बराबर लागू किया जा रहा है तो आप लोग कैसे तुलना कर दे रहे हैं सबको। ईद में कौनसा प्रदर्शन करेंगे, आप घंटों सड़क जाम करेंगे नमाज पढ़ने के नाम पर। नमाज पढ़ने की जगह आपकी ईदगाह होगी, आपकी मस्जिद होगी, सड़क नहीं हो सकती।”

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates

UP News Today Hindi LIVE: संकीर्ण राजनीतिक हितों के कारण भाषा विवाद – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि तमिलनाडु जैसे राज्यों में हिंदी को लेकर विवाद नेताओं द्वारा उनके संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए पैदा किया जा रहा है। “यूपी में हम तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी पढ़ा रहे हैं, तो क्या इससे यूपी छोटा हो गया है? यूपी में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं, नौकरियां पैदा हो रही हैं। जो लोग अपने संकीर्ण राजनीतिक हितों के कारण इस भाषा विवाद को पैदा कर रहे हैं, वे अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं, लेकिन वे एक तरह से युवाओं के रोजगार पर हमला कर रहे हैं।”

UP News Today LIVE: प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से सीखना चाहिए अनुशासन – सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के राज्य प्रशासन के फैसले को सही बताया और कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। “सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग ऐसा कह रहे हैं। उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीज़ी का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखिए।”

UP News Today Hindi LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर क्यों हो रहा हंगामा – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुधार समय की मांग है। “हर अच्छे काम का विरोध होता है। इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है। जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याण किया है? सब कुछ छोड़िए, क्या वक्फ ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है? वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बन गया है और सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध किया जाता है।”

UP News Today LIVE: बरेली को सौगात देंगे योगी

बरेली में आज सीएम योगी कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।




Source link