UP Board class 10 and 12 Compartment Improvement Result 2020: यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के लिए कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2020 बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परिणाम उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर चेक किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल 33,344 छात्र उपस्थित हुए थे। हाईस्कूल के लिए कुल 15,839 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 17,505 ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठे थे। कंपार्टमेंट फीस हाई स्कूल के छात्रों के लिए 258.50 रुपये थी और इंटर के छात्रों के लिए यह फीस 306 रुपये थी। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 25 लाख से अधिक छात्रों में से, 82.31 प्रतिशत छात्र कक्षा 10 में और 74.63 प्रतिशत कक्षा 12 में उत्तीर्ण हुए हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको “10th Compartment/Improvement Examination Result 2020” or “12th Compartment Examination Result 2020” लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब आपको अपना जिला और रोल नंबर डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अब कैंडिडेट इसका एक प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की गई। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 सितंबर को हुई। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कराया गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र सह अंकपत्र क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजा जा रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link