UP Board Class 10, 12 Result 2020 Date: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) द्वारा पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के बाद, 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (UP Board Result 2020) की बारी है। यूपीएमएसपी, अप्रैल 2020 में कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम जारी कर सकता है। यूपी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा upresults.ac.in पर भी अपना स्‍कोर चेक कर सकेंगे। करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है लेकिन बोर्ड ने कोरोना वायरस के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UP Board 10वीं और 12वीं एग्जाम की कॉपियां जांचने का काम 02 अप्रैल से 16 दिन के लिए टाल दिया गया है। इस बार बोर्ड ने 10 दिन के भीतर परीक्षा की कॉपियां चेक करने का लक्ष्य रखा था यानी परिणाम अप्रैल के आखिरी या मई के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। पिछले साल 2019 में, यूपी बोर्ड रिजल्ट 28 अप्रैल, 2019 को जारी किया गया था।

बता दें कि, यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख फिलहाल नहीं बताई गई है लेकिन 14 अप्रैल से पहले शायद ही 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो सकते हैं। कोरोना वायरस कोविड-19 प्रकोप के चलते भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं, परीक्षा परिणामों और एंट्रेस एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया है। लोगों को इस देशबंदी के दौरान अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका

चरण 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

चरण 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा – 2020 परिणाम’ या ‘यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा परिणाम’ का एक्टिव लिंक मिलेगा।

चरण 3: अब छात्र रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके अपने स्कोर चेक कर सकेंगे।

चरण 4: रिजल्ट चेक करने के बाद, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link