UP Board Class 10, 12 Exam Result 2020 Date: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया कल 12 मई से ऑरेन्‍ज जोन में भी शुरू हो जाएगी। कॉपियों की चेकिंग का काम गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बडौन, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, पीलीभीत। , गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी के 36 जिलों में किया जाएगा।

बता दें कि ग्रीन जोन में कॉपियों की चेकिंग का काम पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है जबकि ऑरेन्‍ज जोन में यह कल से अधिकांश जिलों में शुरू होगी। उम्मीद है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मई के अंत तक पूरी हो जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जून के अंतिम सप्‍ताह में जारी किए जा सकते हैं।

एक बार लॉकडाउन हटने के बाद शेष 19 जिलों में कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होगा। बोर्ड अधिकारी ने कहा, “परीक्षा के रिजल्‍ट जून-अंत या जुलाई के पहले सप्ताह के बीच घोषित किए जा सकते हैं क्योंकि सभी जिलों में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने में दो सप्ताह से अधिक का समय नहीं लगेगा।”

इस साल कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 56,89,622 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। राज्य सरकार ने भी व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं, और दूरदर्शन (डीडी) के माध्यम से वर्चुअल कक्षाएं देना शुरू कर दिया है। अब तक ऑनलाइन कक्षाओं में कुल 42.56 लाख छात्र शामिल हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link