UP Board UPMSP 10th Result 2021: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) यूपी बोर्ड आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं में छात्रों के पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं। साथ ही सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी नंबर होने चाहिए। अगर एक भी विषय में छात्र फेल होते हैं और 33 परसेंट नंबर नहीं प्राप्त कर पाते हैं तो उन्हें पास होने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में सफल होना होगा। इस साल कोरोना की वजह से परीक्षा के रद्द होने के कारण आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं। ऐसे में टोटल मार्क्स को ही पासिंग मार्क्स माना जाएगा।
How to Check UP Board UPMSP Class 10th Result 2021
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबासाइट https://upresults.nic.in/ पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको 10वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा अब आपको नए पेज पर अपना
‘Roll Number’ और एडमिट कार्ड में दिए ‘School Code’ को दर्ज करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
जैसे ही आप ये तीन स्टेप पूरा करेंगे आपके सामने रिजल्ट खुलकर आ जा जाएगा।
How to view documents on Digi locker
सबसे पहले Digilocker app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
अब अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें और 6 डिजिट का पिन एंटर करें।
अब लॉगिन पर क्लिक करें अब डिजीलॉकर ओपन हो जाएगा।
इसके अलावा यूजरनेम और 6 डिजिट के पिन नंबर से भी लॉगिन किया जा सकता है।
लॉगिन करने के बाद आप डिजिलॉकर में अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
UP Board 10th, 12th Result 2021 Updates: Check Here
2020 में कक्षा 10 यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 30,24,480 छात्र उपस्थित हुए। कक्षा 10 यूपी बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 83.31 प्रतिशत था। पिछले साल लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 87.29 फीसदी था, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.88 फीसदी था। रिया जैन 600 में से 580 अंक हासिल कर राज्य की टॉपर रही।
UP Board 10th, 12th Result 2021 Updates: Direct Link
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link