UP Bed 2022 Registration: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आज यानी 18 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली की ओर से किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in के जरिए 15 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं विलंब शुल्क के साथ 16 मई 2022 से 20 मई 2022 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 1600 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 800 रुपए विलंब शुल्क देना होगा।
UP Bed Entrance Exam 2022: शैक्षणिक योग्यता
यूपी बीएड 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
UP Bed Jee 2022 Exam Date: आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
UP Bed Exam 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मई 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 25 जून 2022
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 6 जुलाई 2022
रिजल्ट घोषित होने की तिथि – 5 अगस्त 2022 (संभावित)
UP Bed 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए उत्तर प्रदेश बी. एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब Click for Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
4.Registration for New User पर क्लिक करें।
5.मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
6.सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें।
7.आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।
8.अंत में सबमिट किए गए फार्म का प्रिंट निकाल लें।
Source link