आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को परफार्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला 2019 में किया गया था लेकिन उस वक्त इस पर अमल नहीं किया जा सका था।

UP Anganwari Salary: में आंगनबाड़ी में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने उनको दिए जाने वाले मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 1500 रुपए महीने तक की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1500 रुपए महीना, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1250 रुपए महीना और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपए महीना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस तरह अब हर महीने आंगनबाड़ियों का मानदेय अब 7000 रुपए, मिनी आंगनबाड़ियों का 5500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपए महीना हो जाएगा। इस संबंध में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने आदेश जारी कर दिया है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को परफार्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला 2019 में किया गया था लेकिन उस वक्त इस पर अमल नहीं किया जा सका था। विभाग को उम्मीद है कि परफार्मेंस से लिंक करके प्रोत्साहन राशि देने पर सभी अपने क्षेत्रों में और अच्छा काम करने का प्रयास करेंगी और प्रदेश से कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी।

यूपी में 2800 पदों पर भर्ती के लिए हुए एग्जाम की आंसर की जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

ऐसे मिलेगी प्रोत्साहन राशि
यूपी में राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। अनुपूरक पोषाहार में सभी रजिस्टर्ड लाभार्थियों को हर महीना पोषाहार के शत-प्रतिशत वितरण करने पर आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 500-500 रुपए महीना और सहायिकाओं को 400 रुपए महीना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसके अलावा सभी रजिस्टर लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर पर सभी क्षेत्रों का हर माह शत-प्रतिशत फीडिंग का काम पूरा करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक हजार रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 750 रुपए और सहायिकाओं को 350 रुपए दिए जाएंगे। दोनों मानकों पर खरे उतरने पर मानदेय के साथ 1500 रुपए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 1250 रुपए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 750 रुपए सहायिकाओं को दिए जाएंगे।

CGPSC Recruitment 2021: आयोग कर रहा है प्रोफेसर के पद पर भर्ती, 45 वर्ष तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन


Source link