Unlock 5.0 Schools and Colleges Reopening Guidelines Live Updates: देशभर में Unlock 5.0 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा अब सभी राज्‍य स्‍कूल और कॉलेज दोबारा से खोलने की तैयारी में हैं। दिल्ली के सभी स्कूल 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। यूपी में स्कूल 19 अक्टूबर से खोले जा सकते हैं। स्कूल सबसे पहले 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए खोले जाएंगे। पंजाब में 15 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स के अभिभावक की इजाजत जरूरी होगी। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि वह स्कूलों को फिर से खोलने की जल्दी में नहीं है और सभी पहलुओं का मूल्यांकन करने के बाद इस मुद्दे पर बात करेगी।

NTA NEET Result 2020: Download Direct link

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, “न तो हमारी सरकार और न ही शिक्षा विभाग किसी भी परिस्थिति में स्कूल खोलने के लिए दौड़ रहे हैं। हमारे बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” केन्‍द्र सरकार ने सभी राज्‍यों को इस मामले में फैसला लेने का अधिकार दिया है कि वे कब से अपने स्‍टेट में स्‍कूल खोलने चाहते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर के स्‍कूल और कॉलेज मार्च महीने से बंद हैं जिन्‍हें अब चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Unlock 5.0 Schools, Colleges Guidelines Live Updates:


Source link