भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। India vs Australia 2nd क्रिकेट टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। यहां वे तीसरे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि चौथे दिन वे गेंदबाजी करने नहीं आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हैं और ईशांत शर्मा पहले से चोट के कारण 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल नहीं हैं। क्या आप जानते हैं उमेश यादव भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते थे और पुलिस की नौकरी में वे मात्र 2 प्वॉइंट से चूक गए थे। आइए जानते हैं इसके बाद कैसे पलटी किस्मत

दरअसल, उमेश यादव भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे, उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए ट्राई भी किया लेकिन रिजेक्ट हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन किन्हीं वजहों से केवल दो प्वॉइंट से चूक गए। बार-बार रिजेक्शन के बाद, उमेश यादव ने उस समय क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया। लेकिन शायद ही ऐसा सोचा होगा कि वे आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंच जाएंगे। इसलिए उनके क्रिकेट बहुत अहमियत रखता है। जब वे हर जगह से रिजेक्शन झेल रहे थे तब क्रिकेट उनका सहारा बना और आज सभी उनके मुकाम को जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेट की वजह से उनकी पढ़ाई पर भी बड़ा असर पड़ा है। उन्होंने अपना स्कूली शिक्षा महाराष्ट्र के खापरखेड़ा में शंकर राव चौहान विद्यालय में प्राप्त की। इसके बाद, कुछ स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने शुरू किए। जिसके चलते उन्हें विदर्भ जिमखाना के साथ खेलने का मौका मिला। हालांकि वे कॉमर्स में ग्रेजुएशन करना चाहते थे लेकिन समय नहीं मिलने की वजह से नहीं कर पाए।

बता दें कि, उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर महाराष्ट्र मे हुआ। उनके पिता तिलक यादव नागपुर के खापरखेड़ा में एक कोयले की खान में काम करते थे और माता किशोरी देवी हाउस वाइफ थीं। उनके दो बड़े भाई और एक बहन है। 23 मई 2013 को फैशन डिजाइनर तान्या वधवा से उनकी शादी हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link