UKSSSC Recruitment 2020 total 746 recruitment: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission, UKSSSC) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, टैक्स कलेक्टर, रिकॉर्ड कीपर, रीडर, टेलीफोन ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर कुल 746 रिक्तियों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदमार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2020 से शुरू होंगे, इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल 2020 या इससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर https://sssc.uk.gov.in/files/newadd6march.pdf विजिट कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, जिसमें रिक्त पदों का विवरण, आरक्षित कैटेगरी के हिसाब से भी दिया गया है।

जानिए खाली पदों की संख्यां और कितना होगा Pay Scale
DEO (डाटा एंट्री ऑपरेटर) / जूनियर असिस्टेंट / जूनियर असिस्टेंट सह DEO पद पर 431 रिक्तियां हैं, जिन्हें लेवल-3 के तहत 21700 – 69100 / – रुपये का वेतनमान दिया जाएगा।
जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर की 81 रिक्तियां, वेतनमान लेवल-3 के हिसाब से 21700 – 69100 /- रुपये
टैक्स कलेक्टर- 149 – पे स्केल- 21700 – 69100 / – रुपये
अमीन / भूमि अध्यापन निरीक्षक- 12 रिक्तियां, पे स्केल-3, 21700 – 69100 /- रुपये
सर्वेक्षण लेखाकार (Survey Accountant)- 56 रिक्तियां, पे स्केल-2, 19900-63200 / – रुपये
रिकॉर्ड कीपर रिक्ति पद – 01, पे स्केल-2, 19900-63200 / – रुपये
रीडर रिक्त पद- 01, पे स्केल-2, 19900-63200 / – रुपये
टेलीफोन ऑपरेटर के रिक्त पद 04, पे स्केल-5, 29200 – 92300 / – रुपये
रिसेप्शनिस्ट 03 रिक्तियां, पे स्केल-3, 21700 – 69100 / – रुपये
टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर कुल रिक्तियां 08, पे स्केल-2, वेतनमान- 19900-63200 / – रुपये
कुल रिक्तियों की संख्यां- 746

यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां-

जानिए किसे कितनी देनी होगी फीस
01. अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये
02. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस0सी0)- 150 रुपये
03. उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0)- 150 रुपये
04. उत्तराखण्ड दिव्यांग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 150 रुपये

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link