UKMSSB Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020: उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
UKMSSB Recruitment 2020: इतने पदों पर की जानी है भर्ती
प्रोफेसर 46 पद
असोसिएट प्रोफेसर 61 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 02 पद
कुल 109 पद
MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास आवेदन करने की तिथि के पहले किसी भी राज्य की मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link