UKMSSB Recruitment 2022: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) की ओर से विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट में सिर्फ 5 दिनों का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org के जरिए 25 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यह भर्ती राजकीय मेडिकल कालेजों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2022 से जारी है।
UKMSSB Assistant Professor Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास एनएमसी-टीईक्यू विनियमों के अनुसार- चिकित्सा संस्थानों में शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता विनियम 22 फरवरी 2022 के अनुसार योग्यता होनी चाहिए। आवेदक न्यूनतम 2 वर्षों के लिए प्रादेशिक सेना की सेवा की हो और एक राष्ट्रीय कैडेट कोर बी प्रमाण पत्र हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
UKMSSB Assistant Professor Bharti 2022: उम्र सीमा
आवेदकों के उम्र की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी। आवेदक की उम्र 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
UKMSSB Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन जून-जुलाई 2022 में किया जा सकता है। इसके लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
UKMSSB Recruitment 2022: इनका का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2022
Source link